Skip to main content

Posts

Showing posts with the label डेंगू बुखार के लक्षण

डेंगू बुखार के लक्षण तथा उसकी रोकथाम

                 डेंगू बुखार (DENGUE FEVER)                                 डेंगू बुखार (dengue fever) को सामान्यतः अस्थि भंग बुखार (break bone fever) के नाम से भी जाना जाता है। डेंगू ज्वर एक भयानक फ्लू-सदृश बीमारी है। यह उष्णकटिबन्धीय (tropical) क्षेत्र का रोग है, जो डेंगू विषाणु (dengue virus) से फैलता है। डेंगू ज्वर (बुखार) एडिस इजिप्टी (Aedes aegypti) नामक मच्छर से फैलता है। बुखार आना, सिर दर्द, पेशियों व जोड़ों में दर्द इसके प्रमुख लक्षण है। साथ ही त्वचा पर विशेष निशान/चकत्ते (rashes) पड़ते हैं, जिनकी तुलना खसरा (measles) से की जाती है। यह रोग अत्यन्त घातक हिए हीमोरेहजिक बुखार (haemorrhagic fever) उत्पन्न करता है जिसके परिणामस्वरूप रुधिर स्राव (bleeding), रुधिर प्लेटलेट्स (blood platelets) की संख्या में गिरावट तथा रुधिर प्लाज्मा (blood plasma) निकलने (leakage) की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।